About Us

About Us

Welcome to Dev Dham Bhudol

अजमेर शहर से नजदीक में सटे गाँव भूडोल में श्री देवनारायण भगवान के नाम से घोषित बन्नी मे लगभग 200 वर्ष पूर्व पूर्वजों द्वारा यह मन्दिर स्थापित किया गया है। इस मन्दिर से लाखो लोगो की आस्था जुडी है। हर शनिवार को मन्दिर में सुबह शाम तक पूजा-पाठ चलती है। और यहा लोग आस्या लेकर आते हैं। देवनारायण भगवान की कृपा से लोगो की आस्था भी पूरी होती है। यहाँ लोगो कि आस्था की जुडी हुई देखते हुए 200 वर्ष पूराने एतिहासिक मन्दिर को पुन निर्माण करवाने की भावना जागृत हुई। एक दूसरे की भावना समझ हुए भूडोल ग्रामवासियो ने श्री देव धाम सेवा समिति भूडोल की दिनांक 28 अगस्त 2023 को स्थापना करी जिसका पंजीकरण संख्या - COOP/2023/AJMER/205133 है और निर्णय लिया 1.5 करोड से 2 करोड के राशि से उसी पूराने मन्दिर निर्माण करके भव्य मन्दिर बनाया जायेगा और इस भव्य मन्दिर निर्माण में 36 कोम के लोगो का भरपूर सहयोग रहा है हर वर्ष के भाद्रपद व माहा महिने की षष्टी को रात्रि जागरण व सप्तमी को भव्य मेला का आयोजन किया जाता है जिसमें श्री देव धाम सेवा समिति भूडोल की और से उपहार योजना (लक्की ड्रा) का आयोजन भी रखा जाता है और विशेष रूप से राजनेता व व्यापारी लोग यहा एक आस्था लेकर आते हैं। उनकी आस्था भगवान श्रीदेवनारायन जी की कृपा से पूर्ण होती है। इस मन्दिर का निर्माण अखिल भारतीय गुर्जर समाज देवनारायण मन्दिर पुष्कर के महन्त गुरुदेव श्री द‌याल नाथ न जी महाराज के सानिध्य में करवाया जा रहा है आगामी भविष्य में मन्दिर का प्रारूप इस प्रकार होगा-